फतेहाबाद। गांव भट्टू में कब्जा छुड़ाने गए नवनिर्वाचित सरपंच के साथ हुई मारपीट। पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज
फतेहाबाद के भट्टूकलां गांव में अवैध निर्माण रूकवाने गए सरपंच व दूसरे पक्ष के लोगों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंटें बरसाई। मामले की शिकायत दोनों तरफ से दी गई है। वहीं पुलिस ने सरपंच द्वारा दी गई शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।सरपंच प्रहलाद सिंह ने बताया कि पंचायत की जगह पर कुछ अवैध कब्जा होने की शिकायत मिली थी। इस शिकायत के बाद कुछ लोगों को मौके पर लेकर पहुंचा था। आरोप है कि गांव किरढ़ान निवासी जितेंद्र आदि ने दुकानों के आगे अवैध कब्जा कर लिया है। जब सरपंच व अन्य लोग निर्माण रूकवाने पहुंचे तो दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया।
सलाम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment