रतिया सदर पुलिस ने छीना-झपटी मामले में तुरंत कार्यवाही कर 2 युवकों को किया गिरफ्तार, छीना गया मोबाइल बरामद
फतेहाबाद, 23 दिसम्बर। थाना सदर रतिया पुलिस ने एक युवक से छीना झपटी करने के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले के दो आरोपियों को रोजावाली बस अड्डा से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छीने गए मोबाइल व नगदी को बरामद कर लिया है। पकड़े गए युवकों की पहचान सुनिल उर्फ शिलू व छिन्दा राम निवासी रतिया के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश कर जहां से इन्हें हिसार जेल भेजा जाएगा। इस बारे रतिया पुलिस को कल सूरज कुमार निवासी हाल हाल रयोंद रोड़ बाहमणवाला की शिकायत पर मामला दर्ज किया था।
सुनील ने कहा था कि रतिया से कपड़े खरीदकर जब वह गांव बाहमणवाला बस अड्डे पर बस से उतरकर खाद की फैक्ट्री की तरफ जा रहा था। उसी समय दो पिछे से दो युवक आए और मेरी मोबाइल व मोबाइल मे रखी नगदी छीन्न कर ले गए। इस मामले में सूचना मिलते ही बामनवाला पुलिस चौकी टीम आरोपियों की तलाश मे जुट गई और मामले को गम्भीरता से लेते हुए अहम सुराग जुटाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनसे छीना गया मोबाइल व नगदी बरामद कर लिया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment