Advertisement

चोरी के आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर ले 80 हजार रुपए, ट्राली और लगभग 4 लाख रुपए का डीजे का सामान किए बरामद।


*चोरी के आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर ले 80 हजार रुपए, ट्राली और लगभग 4 लाख रुपए का डीजे का सामान किए बरामद

      पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने गांव बाधोपट्टी सरकारी स्कूल के पास स्थित सेटरिंग की दुकान से चोरी के मामले में थाना बरवाला में आईपीसी की धारा 457/380 के तहत अंकित अभियोग संख्या 1046 में गिरफ्तार आरोपियों बलियाली टोहाना निवासी कृष्ण, आजाद नगर हिसार निवासी मनीष और बरवाला निवासी दीपक को माननीय अदालत से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। 

    रिमांड के दौरान पुलिस टीम ने आरोपियों से 80 हजार रुपए, एक ट्रैक्टर की ट्राली और लगभग 4 लाख रुपए की कीमत का डीजे साउंड सिस्टम का सामान टोहाना, फतेहाबाद से बरामद किए है। आरोपियों ने गांव बाधोपट्टी सरकारी स्कूल के पास स्थित MR सेटरिंग स्टोर से लोहे की गाटर, सेटरिंग की लोहे की प्लेटे लकड़ी काटने का आरा आदि चोरी किए थे। सेटरिंग का सामान चोरी के बाद आरोपियों ने उसे बेच दिया। पुलिस टीम ने आरोपियों से बेचे गए सामान से मिले 80 हजार रुपए बरामद किए है। 

    इसके अलावा आरोपियों ने बनभौरी रोड , दमकल केंद्र, बरवाला के पास खड़ी ट्रैक्टर की ट्राली चोरी की थी। ट्राली चोरी के बारे में थाना बरवाला में वार्ड नंबर 4 बरवाला निवासी लाभ सिंह की शिकायत पर अभियोग अंकित किया था। पुलिस टीम ने आरूइयो द्वारा चुराई गई ट्राली बरामद की है।इसके साथ ही आरोपियों ने 25/26.08.2022 की रात में अनंतराम अस्पताल बरवाला के पास स्थित डीजे साउंड की दुकान से डीजे का सारा सामान चोरी किया था। जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपए है। पुलिस टीम ने रिमांड के दौरान आरोपियों द्वारा चुराया गया डीजे का संपूर्ण सामान बरामद किया है।

      आरोपियों को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।

1 comment:

  1. We strongly 바카라 사이트 recommend impartial research and/or consultation with a certified skilled earlier than making any funding selections. If you could have} a problem with the casino that you just don’t think management can remedy – say, they’re working a scam – we recommend contacting the gaming commission that regulates them. This often a|could be a} difficult query end result of|as a outcome of} it mainly relies on the character of your state of affairs. If you’re experiencing an issue with casino employees, we recommend contacting the casino and asking to talk with management. If you want roulette, there are several of} thrilling varieties, together with American Roulette, European Roulette Gold, French Roulette, and Premier Roulette. Although there isn't a|there is not any} mobile app for 7Bit Casino, you may make it less complicated to go to the mobile website by adding it to personal home} display.

    ReplyDelete