फतेहाबाद पुलिस ने खेत में शराब निकालते युवक को किया गिरफ्तार 20 बोतल शराब व 200 लीटर किया लाहन बरामद
फतेहाबाद पुलिस ने खेत में शराब निकालते युवक को किया गिरफ्तार
20 बोतल शराब व 200 लीटर किया लाहन बरामद
फतेहाबाद, 28 नवम्बर। सीआए
टोहाना पुलिस ने गांव ललौदा के खेत में छापेमारी कर एक युवक को नाजायज शराब निकालते काबू किया है। पुलिस ने मौके से शराब की चलती भट्ठी के अलावा शराब बनाने में प्रयोग होने वाले सामान को बरामद किया है। पकड़े गए युवक ललौदा गांव का रहने वाला
बताया है। थाना सदर टोहाना में उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी थी। सीआईए स्टाफ टोहाना की टीम एचसी गुरमिन्द्र सिंह के नेतृत्व में टोहाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी तो उसे सूचना मिली कि एक युवक फतेहपुरी रोड पर अपने खेत में बने कोठा में भट्ठी लगाकर नाजायज शराब निकाल रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी कर उक्त युवक को भट्ठी पर नाजायज शराब निकालते काबू कर लिया। पुलिस ने मौके से भट्ठी, गैस सिलैण्डर, ड्रम के अलावा 20 बोतल नाजायज शराब व दो ड्रमों में 100-100 लीटर लाहन बरामद किया।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment