रतिया शहर पुलिस ने छीना-झपटी मामले में तुरंत कार्यवाही कर 2 युवकों को किया गिरफ्तार,
वारदात मे प्रयोग बाइक सहित छिने गए रुपए बरामद
फतेहाबाद, 18 नवम्बर। शहर रतिया पुलिस ने छीना-झपटी मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी राकेश उर्फ रोकी व कुलदीप निवासी रतिया को पुलिस ने भूना मोड़ रतिया से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात मे प्रयोग बाइक सहित छीनी गई नगदी को बरामद किया है। शहर रतिया मे दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कल उन्हे कोर्ट मे पेश किया गया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत मे हिसार भेजा गया। इस मामले मे शिकायत कर्ता पंजाब के सन्दीप कुमार ने मारपिट कर रुपऐ छीनने बारे मामला दर्ज करवाया था। आरोप था कि वह किसी कार्य से गत्ता फैक्टरी नजदीक नहर के पास पहुंचा तो उक्त आरोपियों ने मेरे साथ मारपीट की और 2 हजार छीन कर वहां से भाग गए। पुलिस ने इस पर कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों के गिरप्तार कर छीनी गई नदगी को बरामद कर उनके खिलाफ आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment