Advertisement


 


पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी शस्त्र धारक समय से पूर्व जमा करवाएं  हथियार :  एसी आस्था मोदी

शस्त्र लाइसेंस धारक नजदीकी थाना व गन हाउस में जमा करवा सकते है अपने हथियार,


सलाम खाकी न्यूज़ 

फतेहाबाद, 14 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक श्रीमती आस्था मोदी ने कहा कि पंचायत के आम चुनावों के मद्देनजर सभी शस्त्र लाइसेंस धारक को अपने हथियार अपने नजदीकी थाना या शस्त्र विक्रेताओं के पास जमा  करवाएं। उन्होंने कहा कि पंचायत के आम चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक और भय मुक्त वातावरण में संपन्न करवाने के उद्देश्य से लाइसेंस धारक को अपना हथियार बिना किसी देरी के अपने नजदीकी थाना व गन हाउस में जमा कराएं।



 उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला के अधिकार क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के आग्नेय शस्त्र जैसे रिवाल्वर, बंदूक तथा राईफल आदि रखने पर रोक लगा दी है। यह आदेश आम्र्ड फोर्स, पुलिस कर्मियों, ड्यूटी पर तैनात अधिकृत कर्मचारियों, बैंकों की सुरक्षा, बैंक वैनों और बैंकों एवं एटीएम के लिए धनराशि ले जाने वाले वाहनों पर लागू नहीं होंगे। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्र में शस्त्र लाईसेंस धारकों  के हथियार समय रहते जमा करवाना सुनिश्चित करें। अगर कोई व्यक्ति अपना हथियार जमा नही करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वही जिला फतेहाबाद की संपूर्ण जनता से चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से सफल बनाने के लिए पुलिस विभाग को सहयोग की अपील की है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 






.....

No comments:

Post a Comment