फतेहाबाद हुड्डा सेक्टर पुलिस चौकी टीम ने क्रिकेट मैच पर सट्टा करते एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
पुलिस ने 40 हजार रुपये सहित क्रिकेट सट्टा मे प्रयुक्त अन्य समान किया बरामद
फतेहाबाद, 20 अक्तूबर। थाना शहर फतेहाबाद के अंतगर्त हुडा पुलिस चौकी टीम ने गस्त के दौराने गुप्त सुचना के आधार पर हुडा सैक्टर फतेहाबाद मे छापामारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जा से 40000/- हजार रुपये की नगदी, 2 मोबाईल फोन, एक एलईडी, एक रिमोट सहित क्रिकेट सट्टा मे प्रयुक्त अन्य समान किया बरामद किया है।
हुडा पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई कपील देव के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा दौराने गस्त गुप्त सुचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति हुडा सैक्टर फतेहाबाद मे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहा है। पुलिस ने इस सूचना के आधार पर उपरोक्त जगह पर दबिश देकर एक व्यक्ति को मौके पर काबू कर लिया। पुलिस ने वहां से 40 हजार रुपऐ की सट्टाराशी सहित इसमे प्रयुक्त समान को बरामद कर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.....
No comments:
Post a Comment