पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में जिला भर मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने पन्नीवाला मोटा व सहूवाला प्रथम के बीच छतरियां रोड क्षेत्र से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप से भरा एक ट्रक तथा ट्रक को पायलट करने वाली क्रेटा गाड़ी सहित चार आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है ।
इस सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपीयों की पहचान सोजीराम पुत्र शंकर लाल,राधेश्याम पुत्र मदन निवासियान बरूदनी जिला भीलवाड़ा राजस्थान,विक्रम सिंह पुत्र शीशपाल सिंह निवासी उधासर जिला हनुमानगढ़ राजस्थान तथा शराब ठेकेदार नरेश पुत्र भादर सिंह निवासी रावतसर जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली पुलिस टीम के उप निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान नेशनल हाइवे नंबर 9, ओढ़ा से सिरसा रोड पर पन्नीवाला मोटा के पास मौजूद थी ।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण जानकारी मिली कि अवैध शराब से भरा हुआ एक ट्रक पंजाब की और से आ रहा है । जिसको एक क्रेटा गाड़ी पायलट कर रही है तथा उक्त शराब राजस्थान व गुजरात क्षेत्र में सप्लाई की जानी है । सीआईए कालांवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस प्रार्टी को यह भी महत्वपूर्ण सूचना मिली की उक्त ट्रक डबवाली से हो कर रावतसर राजस्थान से होते हुए गुजरात की तरफ जाएगा ।
उन्होंने बतलाया कि उप निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व मे पुलिस की एक टीम ने उक्त सूचना को पाकर मौका पर दबिश देकर सभी चारों व्यक्तियों को ट्रक व क्रेटा गाड़ी सहित काबू कर ट्रक की तलाशी लेने पर लहसुन ओर प्याज़ के कट्टों के निचे छिपाई गई 256 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर ली । उन्होंने बतातया कि इस संबंध में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना बड़ागुढा में आबकारी व अन्य आपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है । सीआईए कालांवाली प्रभारी राजपाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत मे पेश करके पुलिस रिमांड हासिल करके शराब तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment