फतेहाबाद के गाँव बीघड़ में लड़की की मौत के बाद अंतिम संस्कार कर रहे परिवार को पुलिस ने रोका,
गाँव के ही एक व्यक्ति ने डायल 112 पर कॉल कर सूचना देने दी थी लड़की के परिवार वाले बिना पोस्टमार्टम के लड़की का कर रहे है संस्कार
सूचना मिलते ही पुलिस शमशान घाट पहुँची,लड़की का संस्कार कर रहे परिवार वालों को संस्कार करने से रुकवाया,
सदर थाना पुलिस ने सीन ऑफ़ क्राइम की टीम को मौक़े पर बुलाया,
लड़की का शव गृह शमशान घाट से उठाकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया,
जानकारी के मुताबिक़ युवती ने फाँसी लगाकर किया था सुसाइड,लेकिन परिवारजन बिना पुलिस को सूचित किए युवती का करने जा रहे थे संस्कार,इसी के चलते पुलिस को दी सूचना
सलाम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment