गैंगस्टर मैं जेल जा चुके आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमों के आरोपी को चोरी के मोबाइल व 5000/ हजार नगदी सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल आगरा पुलिस कप्तान रेलवे के अनुपालन में चल रहे अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान को उमर फारूक ने कुशल टीम सहित किया सफल बताया गया है कि पूर्व में गैंगस्टर में जेल जा चुके आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमों के आरोपी ज्ञानेंद्र पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम चमरौली थाना ताजगंज को गिरफ्तार कर विभाग का नाम रोशन किया है गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध थाना ताजगंज हाजा में गैंगस्टर सहित कई संगीत धाराओं कई मुकदमे पंजीकृत हैं वहीं थाना हाजा जीआरपी आगरा फोर्ट पर भी शातिर के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है शातिर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में अल सुबह रेलवे स्टेशन ईदगाह के प्लेटफार्म नंबर 2 /3 के पश्चिमी दिशा पर देखा गया
उसी समय ईदगाह रेलवे चौकी इंचार्ज उमर फारूक व उनके सहयोगियों की पैनी निगाह से शातिर बच न सका आनन-फानन में उमर फारूक ने कुशल टीम के साथ मौके से शातिर को गिरफ्तार कर कामयाबी हासिल की है युवा तेजतर्रार उमर फारूक पूर्व में भी आगरा के थाना एत्माद्दौला मेंं अपनी कुशलता के चलते समय-समय पर लूट मोबाइल छिनेती अपराधिक घटनाओं में शामिल होने वाले क्षेत्र में अवैध गोरख धंधा करने वाले अपराधियों को कानून का पाठ पढ़ाते हुए जेल भेजने में महारत हासिल कर चुके है वहीं रेलवे पुलिस में भी इनकी तैनाती के दौरान देखा गया है कि रेल यात्रियों के साथ होने वाली अपराधिक घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लगा है उमर फारूक का अपराधियों को कानून का पढ़ाना जेल भेजना एक जुनून मे शामिल है। सलाम खाकी न्यूज़ उत्तर प्रदेश आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment