Advertisement



एसपी आस्था मोदी के निर्देशन में फतेहाबाद पुलिस ने लाखों की चोरी मामले में की त्वरित कार्रवाई



वारदात के बाद कुछ ही घंटों में दो महिलाओं को काबू कर, चोरीशुदा लाखों की नगदी बरामद,


सलाम खाकी न्यूज़ 


फतेहाबाद, 14 सितम्बर। मॉडल टाऊन स्थित एक कोठी से लाखों रुपये चोरी करने के मामले में एसपी आस्था मोदी द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वारदात के कुछ ही घंटों बाद थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने दोनों महिलाओं को रतिया मोड, मॉडल टाऊन से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ी गई दोनों महिलाएं गुजरात के भावनगर की रहने वाली है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरीशुदा लाखों रुपये भी बरामद कर लिए हैं। दोनों से महिलाओं  थाना शहर फतेहाबाद में




पूछताछ की जा रही है। दोनों को आज माननीय अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। इस बारे पुलिस ने बीते कल मॉडल टाऊन निवासी डॉ. अजय नारंग की शिकायत पर शहर थाना में चोरी का मामला दर्ज किया था। पुलिस को दी शिकायत में डॉ. अजय ने कहा है कि मंगलवार सुबह वह और उसकी पत्नी डॉ. इला नारंग दोनों मकान को ताला लगाकर अपने अस्पताल चले गए थे। बाद में उन्हें सूचना मिली कि उसके मकान का ताला टूटा पड़ा है। सूचना मिलते ही दोपहर करीब पौने 2 बजे जब वे दोनों वापस घर पहुंचे तो जांच की तो पाया कि अलमारी का लॉकर टूटा पड़ा था और उसमें रखी करीब लाखों रुपये की नगदी गायब थी। इस मामले में सूचना मिलते ही थाना शहर फतेहाबाद के अंर्तगत आने वाली बस स्टैण्ड पुलिस चौकी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और एएसआई दलीप कुमार के नेतृत्व में अहम सुराग जुटाते हुए वारदात के कुछ ही घंटों बाद दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी किए लाखों रुपये की नकदी बरामद कर ली है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 


--------------------------------


No comments:

Post a Comment