Advertisement

सिरसा से पकड़ा गया सिद्धू मुसेवाला का एक ओर हत्यारा, लॉरेंस बिश्नोई के साथ काट चुका है जेल

 


मानसा सीआईए ने केकड़ा के भाई को किया हे गिरफ्तार


पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला मर्डर केस में एक और गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने सिद्धू मुसेवाला की रेकी करने वाले गैंगस्टर संदीप केकड़ा के भाई बिट्टू को डबवाली से गिरफ्तार किया है। उस पर सिद्धू मुस्सेवाला की रेकी करने के आरोप हैं। बिट्टू लॉरेंस बिश्नोई के साथ जेल काट चुका है। पुलिस उसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी।


फायरिंग के दौरान आरोपियों के संपर्क में था बिट्टू

बताया जा रहा है कि बिट्टू मूसेवाला के गाड़ी पर फायरिंग करने वाले सूत्रों के संपर्क में था। इसके अलावा वह लॉरेंस बिश्नोई के साथ भी जेल में रह चुका है। दोनों भाई संदीप व बिट्टू लंबे समय से रेकी कर रहे थे। बिट्टू को मानसा लाया गया है। उसे जिला अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा। उससे पूछताछ की जाएगी कि वह और किसके संपर्क में था।


अन्य साथी भी हुए थे गिरफ्तार

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुस्सेवाला हत्याकांड में करीब आधा दर्जन और गिरफ्तारियां हो सकती है। पुलिस ने शनिवार को ही मुस्सेवाला की हत्या करने वाले शूटर दीपक मुंडी को उसके दो साथियों कपिल पंडित व राजेंद्र जोकर के साथ पकड़ा था। वह दुबई जाने की तैयारी में थे। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।



No comments:

Post a Comment