Advertisement

सीआईए सिरसा ने चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को किया काबू,खुल सकती हैं बड़ी वारदाते

 


 वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा सामान भी बरामद


पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन के नेतृत्व मे अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सिआईऐ पुलिस ने सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शहर सिरसा क्षेत्र में चोरी की आरोपियों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान सन्दीप पुत्र नन्द लाल निवासी धिंगतानिया जिला सिरसा व दर्शन पुत्र सोहन लाल निवासी शमशाबाद पट्टी सिरसा के रूप में हुई |



सीआईए प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि बीते दिनों शिकायतकर्ता की शिकायत पर थाना शहर सिरसा में चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी। सीआईए सिरसा प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर 60 किलोग्राम चोरीशुद्धा तांबा बरामद व उनके साथियों का खुलासा होने किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ की जाएगी पूछताछ में चोरी की अन्य वारदातों की संभावना से इंकार नही किया |



No comments:

Post a Comment