फतेहाबाद CIA पुलिस के हत्थे चढ़े दो बाईक सवार हेरोइन तस्कर पुलिस ने हेरोइन की बरामद,
सलाम खाकी न्यूज़
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 17 सितम्बर। नशा तस्करी के आरोप में फतेहाबाद पुलिस ने बाईक सवार दो युवकों को 15 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम शमशेर अली उर्फ शेरा निवासी अग्रसैन कालोनी फतेहाबाद व रवि कुमार निवासी शेखपुरा, हांसी हाल गांव गंगवा जिला बताया।
दोनों के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीआईए स्टाफ फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में गस्त को दौरान फतेहाबाद से गांव खैरातीखेड़ा की ओर जा रही थी। इस दौरान टीम जब वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास पहुंची तो सामने से मोटरसाइकिल पर आ रहे दो युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गए और मोटरसाइकिल को वापस मोडऩे लगे लेकिन हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गया। पुलिस कर्मचारियों ने
तत्परता से कार्य करते हुए शक के आधार पर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की और तलाशी ली तो इनके कब्जे से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने हेरोइन कब्जा पुलिस मे लेकर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment