डबवाली। गांव अबूबशहर के पास से होकर बह रही राजस्थान कैनाल पर स्थित काला तीतर के पास एक कार लावारिस में खड़ी बरामद हुई है। काफी समय तक जब कार को लेने के लिए कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार की जांच पड़ताल की।जांच के दौरान कार का मालिक अभिषेक पुत्र राजकुमार बत्रा, वार्ड नंबर 11, डबवाली होना पाया गया। इसकी सूचना राजकुमार बत्रा को दी गई। राजकुमार बत्रा ने मौके पर पुलिस को बताया कि उसका बेटा कपड़े का व्यापारी है। संदिग्ध कारणों के चलते अभिषेक काला तीतर नहर किनारे कार को खड़ा कर गया है जिसका अभी तक पूरी तरह से यह अंदेशा नहीं लगाया जा सकता की अभिषेक ने यह कदम किस कारण उठाया है। अभिषेक की नहर में गिरने या अन्य कारणों को भी हर एंगल से जांचा जा रहा है। चौटाला चौकी प्रभारी रामचंद्र ने बताया कि नहर किनारे लावारिस कार खड़ी होने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर जब छानबीन की तो कार डबवाली के अभिषेक की होनी पाई गई।
सलाम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment