Advertisement

भारी मात्रा में पटाखे बरामद:सुभाष नगर में घर पर पुलिस ने मारी रेड; 300 किलो बम मिले

भारी मात्रा में पटाखे बरामद:सुभाष नगर में घर पर पुलिस ने मारी रेड; 300 किलो बम मिले


जींद के सुभाष नगर में पुलिस ने एक मकान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में स्टाक किए गए पटाखों को बरामद किया है। जिस जगह से पटाखे बरामद हुए हैं वहां आसपास काफी संख्या में मकान भी बने हुए हैं। पटाखे संग्रहण करने वाले की जरा सी लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था। शहर थाना पुलिस में मकान मालिक के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।फिलहाल मकान मालिक पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

सालम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment