फतेहाबाद पुलिस ने की वाहनों चोरों की धरपकड़, 3 मामलों में 3 युवक गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 15 सितम्बर। वाहन चोरों की धरपकड़ करते हुए फतेहाबाद पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में पुलिस टीम ने हुडा सैक्टर से स्कार्पियो गाड़ी चोरी करने के आरोप में सुभाष उर्फ कालू निवासी जोरावरपुरा, हनुमानगढ़ टाऊन को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने हुडा सैक्टर निवासी वेदप्रकाश फुलां की शिकायत पर उसके घर के बाहर से स्कार्पियो गाड़ी चोरी होने बारे मामला दर्ज किया था। पुलिस ने गाड़ी को पहले ही बरामद कर लिया था। दूसरे मामले में शहर से मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने एक युवक को नहर पुल भोडिय़ाखेड़ा से गिरफ्तार किया है।
पकड़ गया युवक बनगांव का रहने वाला है। इस बारे पुलिस ने गांव नाढोडी के एक व्यक्ति शिकायत पर मामला दर्ज किया था। जबकि रतिया सदर के बाइक चोरी मामले मे प्रेम सिहं निवासी दरियापुर खुर्द को कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर कार्यवाही की है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
......
No comments:
Post a Comment