फतेहाबाद शहर थाना रतिया पुलिस ने 1 नाजायज पिस्तोल 315 बोर सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 15 सितम्बर। नाजायज हथियार रखने वालों पर कार्यवाही करते हुए शहर रतिया पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक ने अपनी पहचान नितेश निवासी लाली के रूप में बताई है। पुलिस ने शहर थाना रतिया मे उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है। एचसी प्रदीप कुमार के
नेतृत्व मे गस्त को दौरान पुलिस टीम जब बुढलाडा रोड़ पर टी प्वाईंट बाईपास टोहाना रोड़़ रतिया पर पहुंची तो उन्हें गुप्त सूचना मिली की लाली की तरफ से आ रहे एक व्यक्ति के पास अवैध पिस्तोल है। इस पर पुलिस टीम ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी को काबू कर लिया। पुलिस टीम ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1 पिस्तोल 315 बोर बरामद हुआ।
सलाम खाकी न्यूज़ रतिया से तहसील प्रभारी
हरपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment