सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार, 2 रिवाल्वर 32 बोर बरामद,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 10 सितम्बर। सीआईए फतेहाबाद पुलिस की टीम ने नाजायज हथियार रखनों वालों पर कार्यवाही करते हुए गश्त के दौरान दो युवकों को दो रिवाल्वरों सहित गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना भट्टूकलां में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया जहां से दोनों को हिसार जेल भेज दिया गया। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम सम्पत व अनिल निवासी बनंमदौरी बताया है। सीआईए फतेहाबाद पुलिस की टीम एचसी बसंत सिंह के नेतृत्व में भट्टूकलां क्षेत्र में गश्त कर रही थी तो उसे सूचना मिली कि गांव बनमंदौरी से बाहर नहर पुल पर दो युवक हथियार लिए बैठे हैं। इस पर पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची पर पुल पर बैठे दोनों युवक पुलिस को देखकर घबरा गए और नहर पटड़ी पर चलने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की और तलाशी ली तो दोनों के कब्जे से 1-1
रिवाल्वरा 32 बोर बरामद किए। पुलिस द्वारा कागजात मांगने पर युवक कोई कागजात नहीं दिखा पाए। प्राथमिक पूछताछ में इन युवकों ने भट्टूकलां के एक व्यक्ति से यह रिवाल्वर लाने की बात कही है। पुलिस द्वारा बरामद किए गए दोनों रिवाल्वर लाइसेंसी प्रतीत होने पर इस बारे जानकारी जुटा रही है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
......
No comments:
Post a Comment