*फतेहाबाद पुलिस ने चलाया ऑपरेशन आक्रमण,2 ,एक महिला सहित 29 लोगों को किया गिरफ्तार*
*लाखों रुपये का नशा बरामद, एसपी ने कहा : असामाजिक तत्वों व नशे के खिलाफ जारी रहेगा अभियान*
*पुलिस ने कार्यवाही के दौरान 77 ग्राम हेरोइन, 180 ग्राम गांजा व 600 ग्राम चूरापोस्त, 203 बोतल देसी शराब, 170 लीटर लाहन, 33 हजार की नगदी बरामद*
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 6 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा-निर्देशानुसार जिले में फतेहाबाद पुलिस द्वारा अभियान आक्रमण के नाम से नशा तस्करों के खिलाफ विशेष कार्यवाही की गई। इस दौरान फतेहाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी भी हासिल हुई है। इस दौरान पुलिस ने विभिन्न आपराधिक मामलों में 29 मामले दर्ज किए और इन मामलों में एक महिला सहित 29 लोगों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लाखों रुपये का नशा बरामद किया है। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि जिले को नशामुक्त करने को लेकर फतेहाबाद पुलिस पूरी तरह कृतसंकल्प है। नशे जैसी सामाजिक बुराई फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। फतेहाबाद पुलिस समय-समय पर इस तरह के अभियान
चलाकर इस धंधे से जुड़े लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान आक्रमण के तहत फतेहाबाद पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के कुल 7 मामले दर्ज किए। इनमें पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर इनके पासे से 77 ग्राम हेरोइन, 180 ग्राम गांजा व 600 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया। आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए फतेहाबाद पुलिस ने अभियान के दौरान 17 मामले दर्ज कर 17 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से पुलिस ने 135 बोतल देसी शराब, 68 बोतल नाजायज शराब, 170 लीटर लाहन बरामद किया। जुआ अधिनियम के
तहत फतेहाबाद पुलिस ने इस अभियान में 5 मामले दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 33 हजार से अधिक की नगदी बरामद की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेगें।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
......
No comments:
Post a Comment