पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए चोरी की बढ़ती वारदातो को देखते हुए अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत लगातार कारवाई करते हुए सीआईए कालावाली पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना जुटाकर मोटरसाइकिल चोरी की वारदात सुलझाते हुए चोरी के तीन आरोपीयों को काबू किया है।
पकड़े गए आरोपीयो से चोरी किये गये चार मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है!
पकड़े गए आरोपियों की पहचान 1. दिलप्रीत सिंह उर्फ़ गगन पुत्र अमरजीत सिंह निवासी वार्ड न. 18 भटिंडा रोड मंडी डबवाली, 2. हैप्पी सिंह पुत्र मदनपाल सिंह निवासी वार्ड न. 7 इंद्रा नगर मंडी डबवाली, 3. गुरप्रीत उर्फ़ गोरा पुत्र ओमप्रकाश निवासी लोहगढ़ के रूप में हुई है।
इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए कालावाली प्रभारी उप निरीक्षक *श्री राजपाल* ने बतलाया कि दिनांक 23.07.2022 की शाम को अनाज मंडी पार्क मंडी डबवाली से मोटरसाइकिल न. HR-25G-2596 मार्का हीरो स्प्लेंडर चोरी होने पर मुकदमा नंबर 355 दिनाक 23.07.2022 धारा 379 आईपीसी थाना मंडी डबवाली में दर्ज किया गया था ।
जो दौराने तफ्तीश सीआइए कालावाली की टीम ने प्र.सि. प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में तीन आरोपीयो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को अदालत मे पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था जो दौराने पुलिस रिमांड आरोपियों से चोरीशुदा चार मोटरसाइकिल बरामद किये गये है ।
आरोपीयो ने पूछताछ के दौरान अन्य वारदाते भी कबूल की है जो इस प्रकार है -
1. आरोपीयो ने एकसाथ मिलकर करीब 10/12 दिन पहले शाम के समय करीब 6:00/7:00 बजे एकता नगर मंडी डबवाली की गली से एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस बा रंग सिल्वर चोरी किया था ।
2. आरोपीयो ने एकसाथ मिलकर करीब 10/12 दिन पहले सुबह समय करीब 10:00 बजे BBN चौक भटिंडा पंजाब के नज़दीक से एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस बा रंग काला चोरी किया था ।
3. आरोपीयो ने एकसाथ मिलकर करिब 7/8 दिन पहले दोपहर के समय करीब 12:00 बजे नज़दीक 70 फूटी रोड जुजाहर नगर भटिंडा से मोटरसाइकिल पल्सर बा रंग काला चोरी किया था ।
4. आरोपीयो ने मिलकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर भटिंडा से दो व्यक्तियों की जेब काटकर पर्स चोरी किये थे ।
No comments:
Post a Comment