*सीआईए टोहाना ने 35 लाख के चिट्टे के साथ मां बेटा को किया गिरफ्तार*
*फ़तेहाबाद एसपी आईपीएस आस्था मोदी द्वारा जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत टोहाना सीआईए इंचार्ज हरफूल सिंह की नशा तशकरों पर बड़ी कारवाही*
*गांव काजल्हेड़ी से 255 ग्राम हेरोइन के साथ मां और बेटा को किया गिरफ्तार,*
*पकड़े गए युवक की पहचान अमनदीप निवासी काजल्हेड़ी के रूप में हुई*
*पुलिस ने दोनो के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कारवाही की शुरू*
*प्रथम जानकारी देते हुए सीआईए टीम इंचार्ज हरफूल सिंह ने बताया के*
*एसपी आईपीएस आस्था मोदी द्वारा नशा तशकरों की धरपकड़ तेज करने के दिये गए निर्देशों की पालना करते हुए हमारी टीम को गुप्त सूचना मिली थी*
*काजल्हेड़ी गांव में एक युवक चिट्टा बेचने का काम करता है*
*हमारी टीम ने ततपर कारवाही करते हुए एक युवक व उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है*
*दोनो के खिलाफ आगे की कारवाही थाना पुलिस कर रही है*
सालम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment