पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित जैन के द्वारा चलाए गए विशेष अभियान ऑपरेशन क्लीन के तहत जिला सिरसा A N C ऐलनाबाद की एन्टी नारकोटिक सेल ने कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुये तस्करों व चोरो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत तीन व्यक्ति के कब्जा से 7 मोटरसाइकिल पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पकड़े गए आरोपीयों की पहचान परवीन पुत्र ओमप्रकाश व प्रमोद पुत्र देवी लाल वासियान वार्ड न. 13 ऐलनाबाद व पवन कुमार पुत्र रामकुमार वासी ढढेला जिला हनुमान गढ ( राज.) के रूप में हुई है।
एन्टी नारकोटिक सेल ऐलनाबाद के SI रामकुमार के नेतृत्व में एक टीम जिसमे मय मुलाजमान मय गाड़ी सरकारी के बराये गस्त पडताल रगोई नाला ऐलनाबाद पर मौजूद थे जहाँ पर तीन व्यक्ति दो मोटर साइकिल पर आते हुए दिखाई दिये जो पुलिस गाड़ी को देखकर भागने लगे तो पीछा कर पकड़ने पर पुछ ताश की गई जिनके पास से 7 मोटर साइकिल चोरी शुदा बरामद हुए जिनको मुकदमा न. 548 दिनांक 15/07/2022 धारा 379ipc थाना शहर सिरसा मे गिरफ्तार किया गया जो चोरी शुदा 7 मोटर साइकिल की पहचान 4 जिला सिरसा व 3 मोटर साइकिल जिला हनुमान गढ राजस्थान के रुप पहचान हुई है
No comments:
Post a Comment