पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस ने सभी थाना प्रबंधकों और चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में दुष्चरित्र व्यक्तियों की निगरानी के निर्देश दिए है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा है कि हिसार के विभिन्न थाना क्षेत्रों के विभिन्न अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों पर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है । अब तक हिसार में अपराधिक प्रवृति के 59 व्यक्तियों की अलग - अलग थानों में हिस्ट्रीशीट चेक की गई है । इन आदतन अपराधियों को लगातार चेक किया जा रहा है । इन व्यक्तियों के खिलाफ हिसार के अलावा अन्य जिलो में भी आपराधिक मामलों की जांच की जाएगी। पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सभी अपने - अपने थाना क्षेत्र के दुष्चरित्र व्यक्तियों पर नजर रखेंगे तथा विभिन्न मामलो में इनकी संलिप्तता होने पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे । इन आरोपियों के बारे में खुफिया तंत्रों के माध्यम से भी जानकारी लेते रहेंगे । सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित करें कि दुष्चरित्र व्यक्ति यदि अपना रिहायश छोड़कर चला जाता हैं तो उसकी वर्तमान रिहायश के बारे में गहनता से पुछताछ करेगें तथा उस दिन का डाटा सम्बधित रजिस्टर में दर्ज करेगें। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को अपने - अपने क्षेत्र में आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट चेक कर उन पर निगरानी रखने व साथ ही जो व्यक्ति काफी लंबे समय से किसी भी तरह के अपराधों में संलिप्त ना रह हो और अपराध का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटकर एक साधारण व्यक्ति की तरह अपना जीवन यापन कर रहा हो , उस व्यक्ति की हिस्ट्रीशीट चेक कर उसे बंद करने के निर्देश दिए हैं । पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा है कि कुछ समय से खुफिया तन्त्रो के माध्यम से सूचनाएं प्राप्त हो रही थी कि कुछ आदतन अपराधी बार - बार विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में सम्मलित हो रहे हैं। ऐसे में अलग अलग प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है । पुलिस द्वारा दुष्चरित्र व्यक्तियों से की जा रही लगातार पुछताछ व उनकी चैकिंग से वे पुलिस निगरानी में तो रहेगें ही, साथ में इनसे अन्य अपराधियों के बारे में भी जानकारी मिलती रहेगी । साथ ही महोदय ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी भी गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
No comments:
Post a Comment