कैराना। रविवार को एडिशनल एसपी दोपहर के समय कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान महिला पुलिस चौंकी के बाहर बैठी महिला फरियादियों से उनकी समस्याएं जानी। कोतवाली के कार्यालय में पहुंचकर मुकदमों से संबंधित रजिस्ट्रो की भी जांच की गई। रविवार की दोपहर करीब 2 बजे एडिशनल एसपी ओपी सिंह कैराना कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंचे।
सबसे पहले एएसपी ने कोतवाली के कार्यालय में पहुंचकर मुकदमों से संबंधित दस्तावेज चेक किए। इस दौरान कोतवाली प्रभारी व उपनिरीक्षकों को हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की निगरानी, टॉप टेन अपराधियों की सूची चस्पा करने व लगातार अपराध करने वाले अपराधियों का गैंग चार्ट बनाकर उनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही के तहत अवैध संपत्ति जब्तीकरण कराने की कार्यवाही के निर्देश दिए।
वहीं कार्यालय मुंशी से आने वाले फरियादियों की समस्याओं का तत्काल हल्का इंचार्जों को भेजकर उनके समाधान कराने के निर्देश दिए हैं। महिला संबंधी अपराधों में तत्परता से कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान हवालात व मैस का भी निरीक्षण किया गया
तथा साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। महिला पुलिस चौंकी के बाहर बैठी महिला फरियादियों से भी एडिशनल एसपी ने उनकी समस्याएं जानी। बाद में कुछ फरियादियों की समस्याएं सुन उनका तत्काल समाधान कराने के निर्देश दिए ।
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment