Advertisement


 

पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिहं भोरिया ने नशे पर आधारित लघु फिल्म “ डील” का किया विमोचन।

फतेहाबाद, 12 जुलाई। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिहं भोरिया ने लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में फ़िल्म निर्देशक कुलदीप कम्बोज द्वारा निर्देशित नशे पर आधारित लघु फिल्म "Deal" रिलीज़ की व कलाकारों के काम की सराहना करते हुए पूरी टीम को बधाई दी।



 यू ट्यूब चैनल "द लाईफ फ़िल्म प्रोडक्शंज" पर प्रदर्शित होने वाली इस फ़िल्म के पटकथा लेखक सब-इंस्पेक्टर सुन्दर मुसाफिर ने बताया कि इस कहानी में कंगाल हो चुके नशाग्रस्त मरीज की पत्नी उसे जिंदा रखने के लिए नशे के बदले अपने जिस्म का सौदा करने तक को मजबूर हो जाती है। उन्होंने बताया कि माननीय आईजी साहब राकेश आर्य जी के




 दिशानिर्देशन में जिला पुलिस की नशा मुक्ति टीम में कार्य करते हुए नशे की मार झेल रहे परिवारों के दर्द को नजदीक से जानकर उनकी दयनीय हालत को ही अपनी स्क्रिप्ट में ढालकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास रहता है ताकि भयंकर नशों की तरफ आकर्षित होते युवा कदमों को रोका जा सके। इसी कड़ी में पिछले दिनों भी दो लघु फिल्में इसी चैनल पर प्रदर्शित की जा चुकी हैं। एक तरफ जहां पुलिस गांव स्तर पर लोगों को सेमिनारों के जरिए जागरुकता अभियान चलाए हुए है। दुसरी तरफ नशा तसकरों पर कार्यवाही कर उन्हें सलाखों के पिछे भेजने का काम कर रही है वही पुलिस टीम द्वारा लघु नाटकों के जरिए लोगों को नशे से बचने का संदेश देने का प्रयाश कर रही है। इस फ़िल्म में एडिटर काका अहली वाला, कैमरामैन सन्दीप बिश्नोई व अमनदीप, सिकन्दर, योगिता, मनप्रीत कौर, विशल, राहुल व अतिकाय ने अपना-अपना रोल बखूबी निभाया। फिल्म विमोचन के मौके पर डीएसपी सुभाष चन्द्र, डीएसपी चन्द्रपाल, फिल्म निर्देशक कुलदीप कम्बोज व नशा मुक्ति टीम इंचार्ज सुन्दर मुसाफिर मौजूद रहे।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 


No comments:

Post a Comment