Advertisement


 

*नाईट डोमिनेशन के दौरान फतेहाबाद पुलिस ने पकड़ी 15 लाख से अधिक की हेरोइन*

*दो महिलाओं सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार, 170 ग्राम हेरोइन बरामद*



*बीते 6 महिने मे फतेहाबाद पुलिस ने करीब 4 करोड़ की हेरोइन की बरामद* 



*119 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, 3 किलो 674 ग्राम हेरोइन बरामद:* 


*नशा तस्करों की जगह समाज मे नही जेल मे है : एसपी सुरेन्द्र सिहं भोरिया*,


*सलाम खाकी न्यूज़ 

फतेहाबाद, 9 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा-निर्देशानुसार जिले को नशामुक्त करने के साथ-साथ नशा तस्करी के धंधे से जुड़े लोगों पर भी ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। शुक्रवार रात नाइट डोमिनेशन के दौरान फतेहाबाद पुलिस ने करीब 15 लाख रुपये कीमत की 170 ग्राम हेरोइन बरामद कर कार सवार दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों की पहचान सोमा रानी उर्फ सीमा, अशोक कुमार, नीतू निवासी राजीव कालोनी फतेहाबाद व राजेश निवासी इन्द्रपुरा मोहल्ला फतेहाबाद के रूप में हुई है। चारों के खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद में



 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। सभी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया जहां से अशोक को जहां आगामी पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा वहीं बाकी तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। एसपी ने बताया कि जिले में नशा तस्करी के अवैध ध्ंाधे से जुड़े लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही आगे भी लगातारी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में अब तक फतेहाबाद पुलिस द्वारा हेरोइन तस्करी के कुल 65 मामले दर्ज कर 119 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस इनके पास से 3 किलो 674 ग्राम हेरोइन बरामद कर चुकी है जिनकी अनुमानित कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है।






एंटी नारकोटिक सैल फतेहाबाद पुलिस की टीम नाइट डोमिनेशन के दौरान एएसआई कुलदीप सिंह के नेतृत्व में गश्त पर थी तो उसे सूचना मिली कि उक्त आरोपी हेरोइन बेचने का काम करते हैं और चारों एक कार में दिल्ली से काफी मात्रा में हेरोइन लेकर फतेहाबाद आने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने नेशनल हाइवे पर गांव धांगड़ पुल के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जब हिसार की ओर से आ रही एक कार को शक के आधार पर रूकने का इशारा



 किया तो कार सवार लोग घबरा गए और कार को वापस मोडऩे की कोशिश करने लगे। पुलिस कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए काबू को रूकवा लिया और उसमें सवार लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से 170 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 





.....

No comments:

Post a Comment