जाखल पुलिस ने गांव साधनवास में किया पौधा रोपण,
पर्यावरण को बचाने के लिए हर इंसान को एक पौधा अपने नाम से लगाना चाहिए सब इंस्पेक्टर सादी राम,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद 14 जुलाई पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के द्वारा जिला में चलाए गए पौधा रोपण अभियान के तहत जाखल थाना पुलिस के द्वारा आज गांव
साधनवास में ग्रामीणों के साथ मिलकर किया पौधा रोपण इस दौरान सब इंस्पेक्टर सादी राम ने गांव में पहुंच कर पर्यावरण संरक्षण को लेकर सुध हवा और वातावर्ण को साफ सुथरा रखने के लिए ग्रामीणों को ज्यादा से
ज्यादा पेड़ पौधों पर ध्यान देना चाहिए ताकि हमारा वातावरण सुध रहे। सब इंस्पेक्टर सादी राम ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि पेड़ पौधे लगाकर उन्हें यूंही ना छोड़े बल्कि उनकी तीन
साल तक देखभाल जरूर करें, उनमें पानी समय पर डालते रहे। बगैर देखभाल के पेड़ पौधे लगाना कोई फायदा नहीं है।
गांव साधनवास के सभी मोजूज व्यक्तियों ने जाखल थाना व फतेहाबाद पुलिस की सहरहना की ।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
...
No comments:
Post a Comment