पुलिस अधीक्षक डॉ0 अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुये नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला की एन्टी नारकोटिक्स सेल सिरसा ने एक व्यक्ति को 1कि॰ 500 ग्राम अफीम सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पिंटू कुमार पुत्र रमेश कुमार वाशी ढेबो जिला गया झारखंड हाल कंचन एमसी वाली गली थेहड़ मोहल्ला सिरसा के रूप मे हुई हैं ।
एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा के इंचार्ज उप निरीक्षक दाता राम की एक टीम सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में गस्त व पड़ताल अपराध रोकथाम शहर सिरसा से रानिया की तरफ जा रहे थे जब हम नई अनाज मंडी रानियां के गेट नंबर 1 के नजदीक पहुंचे तो नई अनाज मंडी हरियाणा की गेट नंबर 1 के साथ बने बस अड्डा अनाज मंडी रानियां के सामने एक व्यक्ति अपने दाहिने कंधे पर एक पिट्ठू बैग लटकाए हुए खड़ा दिखाई दिया जो सामने पुलिस पार्टी को देखकर घबराकर अनाज मंडी रानियां की तरफ जाने लगा तो शक के बिनाह पर काबू करके नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी के सामने तलाशी अमल में लाई गई तो उक्त व्यक्ति के पिट्ठू बैग में से 1 कि॰ 500 ग्राम अफीम बरामद हुई ।
जिस पर आरोपी उक्त के खिलाफ मुकदमा नंबर 00 दिनांक 03/07/2022 धारा 17/61/85 NDPS Act थाना रानियां मे दर्ज करके, आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment