कैराना। फेसबुक पर दोस्ती के बाद पश्चिमी बंगाल से अपहरण कर लाई गई किशोरी की तलाश में पहुंची टीम ने कैराना में ताबड़तोड़ दबिशें डाली। इस दौरान मुख्य आरोपी को बंगाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अपहृता की बरामदगी हेतु आरोपी को लेकर टीम हरियाणा के लिए रवाना हो गई है। पश्चिमी बंगाल के मुतैना थाना सुंदरवन तटिय दक्षिण 24 परगना पुलिस जिला बरुईपुर में तैनात उपनिरीक्षक विजय राय अपनी टीम और दिल्ली निशान शक्ति फाउंडेशन के डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह के साथ में गाड़ी से शनिवार को कैराना कोतवाली पहुंचे।
जहां उन्होंने अपनी आमद दर्ज कराई। इसके बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से नगर के मोहल्ला रेतावाला में दबिश दी। जहां से एक महिला व एक किशोर को उठाया गया, जिनकी निशानदेही पर मोहल्ला दरबारकलां में दबिश दी गई। यहां से एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। बताया गया है कि गत पांच मई को पश्चिमी बंगाल से एक किशोरी का अपहरण किया गया था। किशोरी के साथ फेसबुक पर दोस्ती के बाद घटना को अंजाम दिया था।
इस संबंध में पश्चिमी बंगाल के उक्त जिले के थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोपी की लोकेशन कैराना में मिली थी, जिसके बाद दबिश दी। वहीं बाद में तीन लोगों को लेकर बंगाल पुलिस कोतवाली में पहुंची। जहां महिला व उसके नाबालिग पुत्र को छोड़ दिया गया।
जबकि मुख्य आरोपी से पूछताछ की गई। आरोपी का नाम जमाल बताया गया है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि अपहृत कर लाई गई किशोरी हरियाणा के पानीपत में है।
वह किशोरी से मिलने के लिए पानीपत में जाता रहता है। इसके बाद आरोपी को लेकर बंगाल पुलिस पानीपत के लिए रवाना हो गई। वहीं कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस आई थी।वह अपहरणकर्ता को अपने साथ ले गई।
@salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment