नशा एक सामाजिक बुराई, हम सभी को मिलकर इसे रोकना होगा : एएसआई महेन्द्र सिंह
गांव ब्राह्मणवाला में नशामुक्ति अभियान के तहत सभा का आयोजन,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 16 जून। अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाने का उद्देश्य समाज से नशे जैसी सामाजिक को खत्म करना है। युवाओं के सहयोग के बिना यह अभियान कामयाब नहीं हो सकता। युवा वर्ग को चाहिए कि वह नशे से दूर रहें और अन्य लोगों को भी नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताएं। यह बात
फतेहाबाद पुलिस द्वारा 26 जून तक अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत गांव ब्राह्मणवाला में ग्रामीण सभा को संबोधित करते हुए चौकी इंचार्ज एसआई महेन्द्र सिंह ने कही। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के निर्देशानुसार चलाए जा रहे इस अभियान के तहत प्रतिदिन जिला पुलिस द्वारा
जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिला पुलिस की नशामुक्ति टीम ने भी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नशे से होने वाले दुष्प्रभावों बारे जानकारी दी। एएसआई महेन्द्र सिंह ने कहा कि नशे से घर बर्बाद हो रहे हैं, अपराध बढ़ रहे हैं, अशिक्षा बढ़ती जा रही है।
नशा सामाजिक बुराईऔर इसके दुष्प्रभावों को समझकर हम सब मिलकर ही इसे रोक सकते हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें और उन्हें नशे अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहने को प्रेरित
करें। इस अवसर पर जरनैल सिंह, अमरीक सिंह, बिल्लू सिंह, भोला सिंह, बलजीत सिंह, राजकुमार, जग्गा सिंह, मिठु सिंह, जगमेल सिंह, दर्शन सिंह, गुरवन्त सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment