अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस अभियान के तहत म्योंद कला पुलिस चौकी द्वारा नशे के विरुद्ध लोगों को किया जागरूक और पेड़ लगाकर के पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
फतेहाबाद 26 जून अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर जाखल थाना के अंतर्गत म्योंद कला पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई
वेदपाल के द्वारा म्योंद कला गांव में नशे के प्रति लोगों को किया जागरूक चौकी इंचार्ज एसआई वेदपाल ने जानकारी
देते हुए लोगों से अपील की अपने बच्चों को नशे से खुश रखे शिक्षा और बच्चो की संगत पर माता पिता जरूर ध्यान दें। ताकि नो जवानों को इस भयानक बीमारी से दूर रहकर खेल और फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह
No comments:
Post a Comment