Advertisement

थाना बवानीखेड़ा पुलिस ने लड़की को बहला फुसला कर ले जाने के उद् घोषित आरोपी को किया गिरफ्तार

 

आरोपी वर्ष 2014 में दर्ज मामले में 08 साल से फरार चल रहा था।
जिला पुलिस भिवानी ने जिले के विभिन्न थानों में दर्ज अभियोजन में फरार चल रहे आरोपियो की जल्द गिरफ्तारी हेतु एक अभियान चलाया हुआ है।इसी अभियान के तहत थाना बवानी खेड़ा पुलिस के मुख्य सिपाही राकेश ने अपनी टीम के साथ 23 जुन 2022 को बस अड्डा बवानी खेड़ा से एक उद् घोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी पर वर्ष 2014 में लड़की को बहाल फुसला कर ले जाने का मामला दर्ज हुआ था।आरोपी 08 साल से फरार चल रहा था ।आरोपी भिवानी पुलिस का पी ओ है।
आरोपी की पहचान सरजीत वासी धांसु जिला हिसार के रूप में हुई है।पुलिस टीम द्वारा आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश किया गया।जहां से माननीय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए है।
सलाम खाकी न्यूज भिवानी से रिपोर्टर फतेह सिंह की रिपोर्ट ।

No comments:

Post a Comment