Advertisement

बरवाला नगर पालिका इलेक्शन को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण करवाने के लिए पुलिस अधीक्षक हिसार ने दिए पुलिस बल को निर्देश



     बरवाला नगरपालिका चुनाव कल 19.06.2022 को है। चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला पुलिस हिसार के पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। गवर्मेंट कॉलेज बरवाला में पुलिस अधीक्षक हिसार श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस ने चुनाव ड्यूटी पर जा रहे पुलिस कर्मियों को चुनाव आयोग (Election commission) के निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि पुलिस कर्मी अनुशासन में रहकर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने में अपनी ड्यूटी बेहतर तरीके से निभाएं। बरवाला चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप ने करवाने के लिए 2 उप पुलिस अधीक्षक के साथ इंस्पेक्टर सहित 350 से अधिक पुलिस कर्मियों की बूथ ड्यूटी, नाका ड्यूटी और पेट्रोलिंग पार्टी के रूप में लगाई गई है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। 


   पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान की सुरक्षा में बिल्कुल चूक नहीं होनी चाहिए। जो भी गड़बड़ी करने की कोशिश करेगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। पुलिस कर्मी अपनी पूर्ण वर्दी में होगे। चुनाव बूथों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को अच्छी तरह से चैक करेगे और किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति की उपस्थिति बूथ के अंदर नहीं होनी चाहिए। यह भी सुनिश्चित करे कि जिन नागरिकों की वोटिंग हो चुकी हो वो बूथ के अंदर न रुके। संदिग्ध दिखने वाले व्यक्तियों पर पैनी नजर रखे। साथ यह भी सुनिश्चित करे कि कोई भी पोलिंग एजेंट बूथ के अंदर किसी भी प्रकार की चुनाव संबंधित सामग्री, मोबाइल, हथियार या कोई सिंबल लेकर ना आएं। पुलिस कर्मियों की ड्यूटी बूथ के बाहर लगाई गई है इसलिए बूथ पर कानून व्यवस्था बनाए रखें। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत प्रभाव से उच्च अधिकारियों को सूचित करें । पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्ट्रॉन्ग रूम का भी निरीक्षण किया व स्ट्रॉन्ग रूम पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस कर्मचारियों के खाने पीने की व्यवस्था के भी निर्देश दिए है।

       साथ में पुलिस अधीक्षक महोदय ने आमजन से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दे। नगर पालिका चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से निपटाने व कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन की सहायता करें।

No comments:

Post a Comment