स्वस्थ समाज की स्थापना के लिए युवा पीढ़ी को नशे से बचाना जरूरी: एसएचओ यादविन्द्र
नशामुक्ति अभियान को लेकर गांव सालमखेड़ा में सेमिनार का आयोजन,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद,15 जून। नशा एक अभिशाप है। यह एक ऐसी बुराई है जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। नशीले पदार्थो के सेवन से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक नुकसान होने के साथ-साथ ही सामजिक वातावरण भी प्रदूषित होता है। साथ ही स्वयं और परिवार की सामाजिक स्थिति को भी भारी नुकसान
पहुंचाता है। यह बात थाना सदर प्रभारी यादविन्द्र ने क्षेत्र के गांव सालमखेड़ा में जिला पुलिस द्वारा आयोजित नशामुक्ति सेमिनार को संबोधि करते हुए कही। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिहं भोरिया के निर्देशानुसार नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के
दौरान उन्होंने ग्रामीणों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी और पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का सहयोग करने और इस अवैध धंधे से जुड़े लोगों की जानकारी देने की भी अपील
की। उन्होंने ग्रामिणों को कहा कि अगर परिवार में कोई व्यक्ति नशा करता है तो बच्चे भी उसके पद चिन्हों पर चलेंगे। इसका एक कारण यह है कि युवा वर्ग मे सहनशक्ति की कमी है और बहुत जल्दी अपना हौसला खो देते हैं जिसके कारण वह डिप्रेशन में चले जाते हैं और फिर वह नशे की गिरफ्त में फंस जाते हैं माता-पिता को चाहिए कि वह अपने बच्चों को हालात से लड़ना
सिखाएं और उन्हें मजबूत बनाएं। ग्रामीणों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिले को नशामुक्त करने को लेकर पुलिस पूरी तरह कृतसंकल्प है। आम लोगों को भी इस अभियान में
पुलिस का सहयोग करना चाहिए। अगर उन्हें नशा तस्करी बारे कुछ भी जानकारी मिले तो वे तुरंत हेल्पलाइन नंबर 8814011755 पर दें। इसके अलावा नजदीकी पुलिस स्टेशन में भी सूचना दे सकते है। सूचना देने वालों के नाम गुप्त रखा जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment