Advertisement

नशा तस्करों पर लगातार सीआइऐ कालांवाली का वार,सफेद सफेद नशे के साथ व्यक्ति काबू

 


पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान "ऑपरेशन क्लीन" के तहत लगातार कारवाई करते हुए जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस ने बाहद रकबा गांव रघुआना से एक वयक्ति के कब्जा से 10 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद करने में सफलता हासिल की है। पकडे गये वयक्ति की पहचान दीप सिंह उर्फ़ दीपी पुत्र जगपाल सिंह वासी गाँव रघुआना के रूप में हुई है। 

                 इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इन्स्पेक्टर *श्री राजपाल सिंह* ने बताया कि SI दलीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम गस्त पड़ताल जुराइम के दौरान दौलतपुर खेड़ा से रघुआना की तरफ जा रहे थे जो रघुआना की तरफ से एक नौजवान वयक्ति पैदल आता दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देख कर   घबराकर वापिस मुङ कर जाने लगा जिसको शक की बिनहा पर उप निरीक्षक दलीप कुमार ने साथी मुलाजमान की मदद से क़ाबू करके नाम पता पूछा और राजपत्रित अधिकारी श्री श्रवण कुमार SDO HSAMB सिरसा की मौजूदगी में उस पकड़े गए वयक्ति की तलाशी ली गई तो उस वयक्ति के कब्जा से 10 ग्राम हेरोइन बरामद बरामद हुई । जिसने पूछताछ पर बतलाया कि वह ये बरामदा हेरोइन सुखमिन्दर सिंह उर्फ़ तोची पुत्र जगसीर सिंह वासी रघुआना से खरीद कर लाया हूँ।



जिस पर पकड़े गए आरोपी वा सप्लायर के खिलाफ मुकदमा नंबर.....दिनांक 06.06.2022 धारा 21/61/85 NDPS एक्ट थाना बड़ागुड़ा में दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ।



No comments:

Post a Comment