Advertisement

एक सप्ताह बाद पुलिस ने किया राशिद हत्याकांड का किया खुलासा, चार हत्यारोपी गिरफतार, हत्याकांड में दो सगे भाइयों भी शामिल,बकरी चोरी करने के दौरान मकान मालिक राशिद की हत्या करने वाले बदमाशों को एक सप्ताह बाद किया गिरफ्तार


कैराना। 7 दिन पहले घर में घुसकर बकरे चोरी कर भाग रहें बदमाशों ने अपनी सेंट्रो गाड़ी मकान मालिक के ऊपर चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी थी। एसओजी पुलिस व सर्विलांस की टीम ने घटना में शामिल दो सगे भाइयों सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। बदमाशों के खिलाफ पूर्व में चोरी, जमीनों पर अवैध कब्जे, लूट व आर्म्स एक्ट सहित संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। 31 मई की रात करीब ढ़ाई बजे मोहल्ला अफगानान में राशिद के मकान में घुसकर बदमाशों ने तीन बकरे चोरी कर अपनी सेंट्रो गाड़ी में डाले लिए थे। जाग होने पर मकान मालिक की बेटी उजमा ने शोर मचा दिया।

मकान मालिक ने बदमाशों की गाड़ी का पीछा किया तो बदमाशों ने सैंटरो गाड़ी से कुचलकर उसकी हत्या कर गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गए थे। एसएसपी सुकीर्ति माधव ने घटना का खुलासा करने के लिए एसओजी सर्विलांस व पुलिस की टीमों को लगा दिया था। मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शामली बाईपास से घटना में शामिल दो सगे भाइयों मुरसलीन उर्फ भूरा व सारिक पुत्रगण जरीफ उर्फ जीफा निवासी मोहल्ला दरबार खुर्द थाना कैराना तथा बदमाशों को शरण देने वाले शरणदाता मुनीर निवासी नई बस्ती खुरगान रोड व अमन निवासी मरकज वाली मस्जिद मोहल्ला मिर्दगान थाना कांधला को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक बदमाश शहराज उर्फ सिराज निवासी मोहल्ला नई बस्ती खुरगान रोड थाना कैराना फरार हो गया।

एसएसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि घटना वाली रात मुरसलीन उर्फ भूरा, सारिक व शहराज उर्फ सिराज द्वारा जान से मारने की नियत से राशिद को सैंटरो कार से टक्कर मारकर उसकी हत्या कर दी। अपने आपको घिरता देख सेंट्रो कार को बकरों सहित मौके पर छोड़कर भाग गए तथा खुरगान रोड नई बस्ती में जाकर मुनीर के घर चले गए। मुनीर ने तीनों बदमाशों को जानबूझकर अपने घर में छुपाया तथा शरण दी। घटना के खुलासे के लिए एसओजी सर्विलांस व पुलिस टीमों को लगाया गया था।

पुलिस कार्यवाही के दौरान यह सामने आया कि राशिद हत्याकांड में प्रयुक्त सेंट्रो कार कस्बा कांधला से भूरा उर्फ मुरसलीन, अमन व सुफियान ने चोरी की थी तथा उसकी असली नंबर प्लेट उतारकर कूट रचित फर्जी नंबर प्लेट बनाकर कार पर लगाकर घटना को अंजाम दिया गया था। पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के पशु चोर एवं लुटेरे हैं। पुलिस ने घटना में शामिल बदमाशों ने कार चोरी करने वाले आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस 315 बोर व अवैध चाकू बरामद किए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों को  जेल भेज दिया है

No comments:

Post a Comment