Advertisement

झिंझाना 3 जून। थाना पुलिस ने आज अलग-अलग मामलों में अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले चार अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने हथियारों के साथ अपने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवाओं को सख्त लहजे में साफ चेतावनी दी है।


थाना प्रभारी निरीक्षक ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि आला अधिकारियों के नेतृत्व में आज सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ अपने फोटो अपलोड करने वाले युवाओं के विरुद्ध जनपद के आला अधिकारियों के निर्देशन में एक अभियान के तहत उप निरीक्षक दिग्विजय सिंह ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर खास की सूचना पर अवैध असलाहो से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले लडको को मय

अवैध असलाहो व कारतूसो के गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। आकाश पुत्र कमरपाल निवासी ग्राम गागौर थाना झिंझाना को एक अदद तमन्चा 315 बोर व 01 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अमन पुत्र शोकेन्द्र निवासी ग्राम पिण्डोरा थाना झिँझाना को मय एक अदद तमन्चा 315 बोर व मय 01 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर सहित गिरफ्तार किया है।

तीसरे अभियुक्त विनीत कुमार पुत्र सोहन बीर सिंह निवासी ग्राम पिण्डौरा को भी मय एक अदद तमन्चा 315 बोर व मय 01 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर सहित एवं चौथे अभियुक्त निखिल पुत्र बिजेन्द्र निवासी जयसिंह नगर कस्बा ऊन थाना झिंझाना को मय एक अदद रिवाल्वर .32 बोर फैक्ट्री मेड सहित काशीराम कालोनी कस्बा ऊन से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध अपराध संख्या 239-242/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिग्विजय सिंह ,कॉन्स्टेबल पंकज शर्मा , अकिंत मावी , सुनील कुमार , अकुंश गोदारा शामिल रहे। प्रेम चन्द वर्मा

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment