Advertisement

*एटीएम चोरी समेत कई मुकदमों में वांछित 2500 रुपये इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार राजस्थान- हरियाणा के विभिन्न थानों में दर्ज है 35 आपराधिक मुकदमे*

 *एटीएम चोरी समेत कई मुकदमों में वांछित 2500 रुपये इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार राजस्थान- हरियाणा के विभिन्न थानों में दर्ज है 35 आपराधिक मुकदमे*



अलवर 1 जून। जिला स्पेशल टीम ने एटीएम चोरी समेत कई मुकदमों में वांछित चल रहे 2500 रुपये इनामी अभियुक्त हाकमदीन मेव पुत्र नसरू (42) निवासी गांव।निम्बाहेड़ी थाना टपूकड़ा को गिरफ्तार किया है। आरोपी थाना टपूकड़ा का हिस्ट्रीशीटर भी है।
     अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध राजस्थान के अलवर व भरतपुर जिले के विभिन्न थानों एवं हरियाणा राज्य के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास, राजकार्य में बाधा इत्यादि के 35 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। हिस्ट्रीशीटर हाकम दिन साल 2001 से अब तक लगातार अपनी गैंग के साथ अपराधों में सक्रिय है।
      पिछले साल अगस्त महीने में राजगढ़ कस्बा स्थित टाटा इंडिकैश का एटीएम आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ चोरी कर ले गया था। इस मामले में अन्य आरोपियों को राजगढ़ पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी घटना के वक्त से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी अरावली बिहार जहीर अब्बास को विशेष टास्क दिया गया।
     थानाधिकारी जहीर अब्बास डीएसटी टीम प्रभारी भी है। जिन्होंने मुखबिर एक्टिव कर आसूचना संकलित की और वांछित अपराधियों के बारे में एक डेटाबेस तैयार किया। बुधवार को मिली सूचना पर टीम ने तिजारा कस्बे के मुख्य बाजार में बाइक लेकर खड़े आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
      सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार              

No comments:

Post a Comment