Advertisement

*2 अवैध पिस्तौल व 6 जिंदा कारतूस सहित दो युवक काबू

      पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए   वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने बस स्टैंड हिसार से एक युवक को काबू कर एक अवैध पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए। 

    सहायक उप निरीक्षक रोहतास ने बताया कि पुलिस टीम ने गस्त के दौरान बस स्टैंड हिसार से पुलिस टीम को देख असहज हुए युवक को काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम ऑटो मार्केट आदमपुर निवासी कृष्ण उर्फ किडू बताया। नियमनुसार तलाशी लेने पर कृष्ण उर्फ किडू के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल .32 बोर और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए। 

    इसके साथ ही वाहन चोरी निरोधक की दूसरी टीम ने गस्त के दौरान ऋषि नगर हिसार से जगजीवन नगर हिसार निवासी जयपाल उर्फ प्रभाती को एक अवैध पिस्तौल .32 बोर  व 2 जिंदा कारतूस सहित काबू किया। 

    बरामद 2 अवैध पिस्तौल व 6 जिंदा कारतूस को कब्जा पुलिस लेकर कृष्ण उर्फ किडू और जयपाल उर्फ प्रभाती के खिलाफ थाना शहर हिसार में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किए गए है। आरोपियों को पूछताछ के उपरांत पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment