मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों पर फतेहाबाद पुलिस की कार्यवाही,
1780 नशीली प्रतिबंधित गोलियां सहित एक बाइक सवार युवक को किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 1 जून। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा-निर्देशानुसार नशा तस्करों के खिलाफ शुरू किए अभियान के तहत मेडिकल नशे की बिक्री का अवैध धंधा करने वालों पर कार्यवाही करते हुए सीआईए टोहाना पुलिस की टीम ने मोटरसाइकिल सवार पंजाब के एक युवक को 1780 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम जयपाल निवासी रामपुरा गुरजान जिला संगरूर (पंजाब) के रूप में हुई है। थाना शहर टोहाना में उसके खिलाफ
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को आज कोर्ट मे पेश किया जाएगा। सीआईए टोहाना पुलिस की टीम रोहताश कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान टोहाना में रेलवे अंडर ब्रिज, ढाब बस्ती पर पहुंची तो उसी समय भाखड़ा नहर पुल के पास से एक युवक मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर घबरा गया और बाईक को वापस मोडऩे लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए उक्त युवक को काबू कर लिया और तलाशी ली तो मोटरसाइकिल के बैग से 1780 नशीली गोलियां बरामद हुई। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment