फतेहाबाद। हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद के द्वारा गांव ढिंगसरा में अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक अभियान के चलते लोगों को किया जागरूक,
नो जवानों में बढ़ता नशे का प्रकोप बहुत ही चिंता विषय है
आम जन को नशे के प्रति जागरूक होना होगा तभी हमारी नौजवान पीढ़ी कायम रह अपाएगी । इंस्पेक्टर सुरेंद्रा,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद 17 जून हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कट्रोल ब्युरो के चीफ ADGP श्री श्री कान्त जाधव IPS के दिशा निर्देशा अनुसार अन्तरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के तहत आज दिनांक 16.06.2022 को गांव ढिंगसरा में ग्राम वासियों व बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। उनको बताया गया
कि किस तरह आज अपना युवा वर्ग तरह-तरह के नशे करके मौत को गले लगा रहा है। ईएसआई सतवीर सिंह ने बच्चों से आहवान किया कि वे किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें और यदि कोई जानकार भी नशा करता है तो उसे भी नशे से दूर करें। । उन्होंने बच्चों को कहा कि नशा एक भयंकर बीमारी है, यह जानलेवा है, इस से दूर रहें। हमारे युवा दिन प्रतिदिन चिट्टे जैसे नशे का सेवन कर रहे हैं व इसके इंजेक्शन लगा लगाकर मौत को गले लगा रहे हैं। इसी कार्यक्रम में
इंस्पेक्टर सुरेंद्र ने कहा कि आप लोग किसी एक आदमी का भी नशा छुड़वा कर आप पुण्य के भागीदार बन सकते हैं और अब समय आ गया है हमारी युवा पीढ़ी को नशे से बचाना है तो सब लोगों को अब जागरूक होना पड़ेगा अगर कोई भी व्यक्ति नशा बेचता पाया जाता है तो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा | कार्यक्रम के दौरान ही उप नि. महाबीर सिहं ने भी हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कट्रोल ब्युरो द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर 90508-91508 से अवगत करवाया कि आपके आस पास कोई भी
व्यक्ति नशे का व्यापार करता है या नशा छोडना चाहता है तो उपरोक्त टोल फ्री नम्बर पर सुचना दे सकता है इस कार्यक्रम में इंस्पेक्टर सुरेंद्र ,उप निरीक्षक महावीर सिंह ,एएसआई सूर्यकांत ,एएसआई सतबीर सिंह, हेड कांस्टेबल राधेश्याम, जितेंद्र डूडी जी व ढिंगसरा गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment