जनपद के पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन पर पुलिस कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहती। दो दिन पूर्व थाना परिसर में थाना क्षेत्र के मुस्लिम समाज के संभ्रांत लोगों को बुलाकर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह ने भी संबोधित भी किया था। एमएम धीर कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में लेगा तो उसको बख्शा नहीं जाएगा। किसी भी सूरत में उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गणमान्य लोगों ने थाना क्षेत्र में आपसी भाईचारा को ऐतिहासिक बताते हुए भरोसा दिलाया था कि यहां दोनों समुदाय के लोग अमन पसंद लोग हैं। शुक्रवार की पूर्व संध्या पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस फोर्स के साथ कस्बे में पैदल मार्च कर अपराधियों को एक संदेश दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि उपद्रवियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा कोई अफवाह फैलाता या गलत हरकत करता हुआ मिलेगा तो उसके लिए सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रेम चन्द वर्मा
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment