जुगाड़ कर बनाई गई बाईक रिक्शा पर होगी कार्यवाही, ट्रेफिक पुलिस करेगी इम्पाऊंड-
चन्द्रपाल डीएसपी
फतेहाबाद, 13 मई। क्षेत्र में दौड़ रहे जुगाड़ वाहनों पर फतेहाबाद पुलिस अब शिकंजा कसने की तैयारी में है। जिला ट्रैफिक पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल को मोडिफाई कर बनाए गए इन वाहनों के अब तक करीब 200 से अधिक चालान किए गये है जो आगे भी कार्यवाही जारी है। जानकारी देते हुए चन्द्रपाल डीएसपी ने बताया कि शहर में इन दिनों मोटरसाइकिलों को मोडिफाई कर बनाए जुगाड़ वाहनों के चलते सड़क हादसे बढऩे की लगातार शिकायतें मिल रही है। मोटरसाइकिलों पर बनाए गए इन जुगाड़ बाईक
रिक्शा पर ओवरलोड सामान भरकर ले जाने के कारण सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वाहन का प्रारूप बदलना जहां गैर कानूनी है वहीं मोटरसाइकिल का प्रयोग
व्यवसायिक तौर पर भी नहीं किया जा सकता। ऐसे में अब ट्रैफिक पुलिस द्वारा शीघ्र ही विशेष अभियान चलाकर ऐसे जुगाड़ वाहनों की धरपकड़ की जाएगी और उन्हें इम्पाऊंड किया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment