Advertisement


 

*चंद्रपाल डीएसपी फतेहाबाद ने चलाई 4 महीने 25 दिन में 5 हजार किलोमीटर साइकिल* 


*51 वर्ष की उमर में साइकिलिंग का जुनून प्रति दिन करते हैं एक टाइम में 50 से 55 किलोमीटर साइकिलिंग* ।


*चंद्रपाल डी एस पी ने पर्यावरण को बचाने के लिए वातावरण को शुद्ध रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा साईकिल चलाने की दी सलाह।*



फतेहाबाद 25 मई कहते हैं इंसान जब अपने शौक जुनून को लक्ष्य बना लेता है वह कुछ भी कर सकता है। ऐसा ही किया है फतेहबाद जिले के पुलिस विभाग में ट्रैफिक डीएसपी चंद्रपाल ने 51 वर्ष की उम्र मैं भी साइकिलिंग का ऐसा जुनून उनके सर चढ बोल रहा है




 चंद्रपाल डीएसपी प्रतिदिन 50 से 55 किलोमीटर एक टाइम में साइकिलिंग करते हैं और पिछले 1 जनवरी 2022 से लेकर 25 मई 2022 तक उन्होंने 5000 किलोमीटर कि साइकिलिंग पूरी की है सलाम खाकी न्यूज़ पर चंद्रपाल डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया इंसान जब अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है तो उम्र



 नहीं देखी जाती और आज के समय में पर्यावरण को मद्देनजर रखते हुए इंसान को हमारे वातावरण को प्रदूषण रहित बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा साइकिल का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि हमारा वातावरण जो है वो शुद्ध और स्वस्थ रहे और हमारी रोजमर्रा की होने



 वाली फजूल खर्ची में भी बचत आती है जैसे हम गाड़ियां मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते हैं तो उनमें हम तेल फूकते हैं। इस से अच्छा है कि इंसान जो भी रोजमर्रा के कार्य है उन कार्यों को अगर साइकिल पर जाकर करता है जैसे बाजार से कोई सामान खरीदकर लाना या



 नजदीकी कहीं कोई काम जाना हो तो बाइक गाड़ी का इस्तेमाल ना करके वह साइकिल का इस्तेमाल करें तो उनका स्वास्थ्य बिल्कुल   सही रहता है और शरीर में एक नई ऊर्जा और नई ताकत आती है। इंसान होने वाली काफी बीमारियों से भी निजात पा सकता है। 

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की खास रिपोर्ट





...

No comments:

Post a Comment