दिनांक 2 अप्रैल 2022 को रणबीर वासी ढाणा नरसान ने थाना सदर पुलिस भिवानी को एक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसका भाई सतबीर दिनांक 1 अप्रैल 2022 को खेतों में रखवाली करने के लिए खेत में गया था ।अगले दिन वापस घर नहीं आने पर जब वह खेत में गया तो देखा कि उसका भाई सतबीर मृत अवस्था में पड़ा था तथा उसके शरीर से खून बह रहा था ।पुलिस ने शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था।
दिनांक 10 मई 2022 को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना सदर भिवानी के उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट हासिल कर चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान अमित पुत्र कृष्ण वासी हरिता जिला हिसार, विजय पुत्र रमेश वासी आदमपुर जिला हिसार, आजाद पुत्र नत्थू राम वाशी नलोई जिला भिवानी, प्रकाश पुत्र पोलूराम वासी बड़वा जिला भिवानी के रूप में हुई है ।पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय से आरोपियों का 2दिन का पुलिस रिमांड पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि आरोपी अमित की बहन पूजा का जमीन जायदाद हेतु परिजनों से झगड़ा रहता था।इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने सतबीर की हत्या कर दी थी आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है। सलाम खाकी न्यूज़ भिवानी से रिपोर्टर फतेह सिंह की रिपोर्ट
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment