पुलिस अधीक्षक डॉ0 अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुये नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला की एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा पुलिस ने तीन युवकों को 12.1 ग्राम हेरोइन, व मोटरसाइकिल सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पकड़े गए आरोपीयों की पहचान रवि कुमार पुत्र जगमाल वासी वार्ड नं 3 ऐलनाबाद,अजय कुमार पुत्र श्रवण कुमार वासी वार्ड नं 5 व प्रहलाद पुत्र ओमप्रकाश वासी वार्ड नं 14 ऐलनाबाद के रुप मे हुई हैं।
एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा के इंचार्ज SI दाता राम की एक टीम गस्त व पड़ताल अपराध के दौरान देवीलाल चौक ऐलनाबाद से तलवाड़ा बाईपास से होते हुए वार्ड नं 20 ऐलनाबाद की तरफ जा रहे थे जब चौक से तलवाड़ा बाईपास की तरफ मुड़े तो सामने से तीन लड़के मोटरसाइकिल पर सवार हो कर आ रहे थे जो सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर घबराकर मोटरसाइकिल को वापिस मोड़ने लगे तो मोटरसाइकिल बंद हो गया । जो शक के बिनाह पर युवकों को मोटरसाइकिल सहित काबू करके नियमानुसार तलाशी अमल में लाई गई तो उनके कब्जा से 12.1 ग्राम हेरोईन बरामद हुई।
जिस पर आरोपीयों के खिलाफ मुकदमा नंबर 00 दिनांक 12/05/2022 धारा 21/29/61/85 NDPS Act थाना ऐलनाबाद मे दर्ज करके, आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है।
No comments:
Post a Comment