स्योहारा : कलयुग का एक और प्रमाण तब देखने को मिला जब एक अधेड़ नें नाबालिग को बहला फुसलाकर घर ले गया और उसके साथ दुराचार कर दिया । मासूम की तबियत बिगडने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई और परिजनों नें पुलिस को तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई। पुलिस नें जांचकर आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा लिख जेल भेज दिया ।नगर से सटे एक गाँव निवासी एक परिवार ने स्योहारा थाने मे प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है
कि दिनांक 18 मई 2022 की शाम करीब 5:00 बजे जब उनकी मासूम पुत्री घर के बाहर खेल रही थी तभी पड़ोस में रहने वाले आलम ने उनकी 13 वर्षीय नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया और वहां उसके साथ दुराचार किया। और परिजनों से शिकायत करने पर पुत्री को जान से मारने की धमकी दी |थानाध्यक्ष आशीष तोमर ने कहा कि मोहम्मद आलम पुत्र कय्यूम निवासी मंसूर सराय के विरूद्ध सम्बधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।सलाम खाकी न्यूज से प्रेस रिपोर्टर इस्तियाक अली की खबर।
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment