*रात्री में चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की नजर*
*पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस* के निर्देशानुसार दिनांक 16.04.2022/17.04.2022 की रात्रि को हिसार पुलिस द्वारा अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड के लिये रात्रि 10:00 बजे से सुबह 04:00 बजे तक नाईट डोमिनेशन के तहत अलग-अलग स्थानो पर विशेष नाके व गस्त पार्टियों को तैनात करके संदिग्ध व्याक्तियों तथा वाहनों की जाचॅ के लिये विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान बडी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहे। जिला के विभिन्न स्थानों को चिहिन्त करके विशेष नाका बन्दी की गई। नाईट डोमिनेशन के दौरान करीब 1616 छोटे बड़े वाहनो की गहनता से जांच की गई तथा अभियान के तहत नियम वा कानून तोडने वालो के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस व सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों द्वारा नाईट डोमिनेशन के दौरान नाको को चैक कर बिना वजह बाहर घूमने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की गई। जिला हिसार पुलिस ने नाईट डोमिनेशन चैंकिग अभियान के तहत संदिग्ध व्याक्तियों, वाहनों तथा दुष्चरित्र व्याक्तियों, हिस्ट्रीशीटर आदि को भी चैक किया गया तथा रेलेवे स्टेशनों, बस अडडो, धर्मशालाओं , होटल, बाजार व भीड भाड वाले स्थानो की भी चैकिग की गई।
जिला पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन के दौरान कुल 131 सार्वजनिक स्थान तथा 1616 छोटे बडे वाहनो को चैंक किया गया। इस चैंकिग के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 12 वाहनो के चालान और 3 वाहनों को जब्त किया गया। 66 व्यक्तियो के पर्चे अजनबी
काटे गये तथा मोटर वाहन अधिनियम तथा स्थानीय एवम् विशेष अधिनियम के तहत 11 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार नाइट डोमिनेशन के दौरान अवैध शराब का कारोबार करने वाले से 77 बोतल अवैध शराब बरामद कर संबंधित थाना में आबकारी अधिनियम संशोधन के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई। साथ ही जुआरियों पर कार्रवाई कर जुआ में प्रयोग 8880 रुपये बरामद किये गए।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने आमजन से अपील की है कि अगर किसी को भी अपने निवास स्थान के आस पास किसी संदिग्ध व्यक्ति, नशा करने वाले या नशे का व्यापार करने वाले, अवैध शराब बेचने वाले आदि का पता चले तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना/पुलिस चौकी में सूचना दे। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। तथा भविष्य में भी इस प्रकार के नाइट डोमिनेशन अभियान समय- 2 पर जारी रहेंगे।
No comments:
Post a Comment