कैराना। गुरुवार को कैराना कोतवाली में सीओ कैराना बिजेंद्र भड़ाना ने नगर संभ्रांत लोगों की मिटिंग ली। इस अवसर पर सीओ कैराना ने कहा कि सभी त्योहार मिलजुल कर ही मनाये। आगामी16/17 अप्रैल को नगर में बालाजी शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसको आप सभी मिलजुल कर मनाये और एक दूसरे का सहयोग करें ताकि अमन शांति से नगर में शोभायात्रा सकुशल संपन्न हो।
मिटिंग में आये सभी हिंदू धर्म व मुस्लिम समाज के लोगों ने आपसी सहमति जताते हुए कहा कि हमारे कस्बे सभी त्योहार मिलजुल कर मनाये जाते हैं सभी एक दूसरे का सहयोग करते हैं।सभी ने पुलिस का पूर्ण रुप से सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस दौरान कैराना
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान वरिष्ठ उपनिरीक्षक राधे श्याम,किला गेट चोकी प्रभारी पवन सैनी, एवं पुलिस कर्मी व्यापार मंडल के विपुल जैन, सभासद महबूब अली, सभासद राशिद उर्फ पोती ,शाही जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना ताहिर हसन, सभासद एवं अधिवक्ता शगुन मित्तल , अभिषेक, साकिब मलिक आदि मौजूद रहे।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment